Saturday, October 11, 2025
Home राज्य रुद्रप्रयाग में बड़ा सड़क हादसा, अलकनंदा नदी में जा गिरी यात्रियों से भरी बस, 1 की मौत

रुद्रप्रयाग में बड़ा सड़क हादसा, अलकनंदा नदी में जा गिरी यात्रियों से भरी बस, 1 की मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

उत्तराखंड: तेज बारिश के चलते गुरुवार सुबह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बस अनयंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और अलकनंदा नदी में समा गई। घटना के बाद चारों तरफ सवारियों की चीख पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान करीब 5 लोग बस से बाहर उछल कर गिर गए। हादसे में अब तक एक महिला की मौत हो चुकी है जबकि 7 लोग घायल हैं, जिनमें दो 9 साल के बच्चे भी शामिल हैं। घटना बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर गांव के पास की बताई जा रही है। हादसे के बाद पुरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल था।

प्रयत्क्षदर्शियों के अनुसार बस घुमावदार मोड़ पर लड़खड़ाते हुए कुछ ही पलों में गहरी खाई में गिर गई। जिसके बाद तुरंत लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। हादसे के दौरान करीब 5 लोग बस से बाहर छिटक गए। बस में करीब 18 यात्री सवार थे, इनमें से 1 की मौत हो गई है, जबकि 7 घायल हैं। 10 लोग लापता हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह वाहन राजस्थान से यात्रियों को लेकर उत्तराखंड की ओर आ रहा था।

घटना में घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, लापता यात्रियों की तलाश की जा रही है। हालाँकि बरसात के कारण नदी के तेज बहाव के बावजूद हादसे की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें प्रशासन की रेस्क्यू कार्य में लगी हुई हैं।

You may also like

Leave a Comment