Saturday, January 18, 2025
Home देश BREAKING NEWS : बड़ा हादसा टला ,बाल – बाल बची 146 यात्रियों की जान

BREAKING NEWS : बड़ा हादसा टला ,बाल – बाल बची 146 यात्रियों की जान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

चेन्नई : Major accident averted, lives of 146 passengers narrowly saved इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। मस्कट से 146 यात्रियों को लेकर चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान का टायर फट गया। सूचना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। चेन्नई हवाई अड्डे के अधिकारीयों ने बताया कि जैसे ही विमान हवाई अड्डे पर उतरा उसका पीछे वाले टायरों में से एक टायर फट गया। लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान की वापसी की उड़ान रद्द कर दी गई है। यात्रियों को शहर के अलग -अलग होटलों में ठहराया गया है।

You may also like

Leave a Comment