Saturday, January 18, 2025
Home क्राईम Ludhiana: शिवसेना नेता के घर पर 3 बाइक सवार युवकों ने किया हमला, CCTV में कैद हमलावर

Ludhiana: शिवसेना नेता के घर पर 3 बाइक सवार युवकों ने किया हमला, CCTV में कैद हमलावर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में अज्ञात 3 हमलावरों ने बीती रात शिवसेना हिंदू सिख विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरकीरत सिंह खुराना के घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया था। घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमे साफ़ देखा जा रहा है कि तीन युवक बाइक पर सवार होकर आते हैं और रूक कर हरकीरत सिंह के घर की तरफ कुछ फेंकते हैं और फिर वहां से फरार हो जाते हैं। घटना बीती देर रात करीब पौने 3 बजे के करीब की बताई जा रही है।

वहीं धमाके के बाद पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी देते हुए हरकीरत सिंह खुराना ने कहा कि उन्हें अक्सर ही अज्ञात विदेशी नंबरों से थ्रेट काल आती रहती हैं। बीती रात भी धमाके से पहले उन्हें थ्रेट कॉल आई थी। और अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि 2 दिनों से लगातार कुछ लोग फोन पर उन्हें धमका रहे थे। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हमले के बाद आज सुबह सवा 9 बजे के करीब फिर से अज्ञात नंबर से मैसेज आया है जिसमें लिखा था कि अब पता लग गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इन शरारती लोगों का इनकाउंटर किया जाए।

बताया जा रहा है कि हमले के बाद से पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी लगातार उनके संपर्क में हैं। वहीं पुलिस भी यह दावा कर रही है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताते चलें कि करीब 15 दिन पहले भी अज्ञातों द्वारा शिव सेना भारतवंशी के नेता योगेश बख्शी के घर के बाहर कांच की बोतल में डीजल या पेट्रोल भर कर धमाका किया था।

You may also like

Leave a Comment