दोआबा न्यूज़लाइन
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में आज वाल्मीकि समाज के लोगों ने बेअदबी मामले में धरना लगाया हुआ है। बताया जा रहा है कि अमृतसर के भंडारी पुल को आज सुबह से ही वाल्मीकि समाज के लोगों ने पूरी तरफ से जाम किया हुआ है। वाल्मीकि समाज का आरोप है कि उनके पवित्र तीर्थ स्थल पर अनुचित गतिविधियां कर बेअदबी की गई है। जिससे उनके समाज के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।




उनका आरोप है कि उनके तीर्थ स्थल पर कुछ लोगों ने किरपाणों के साथ प्रवेश किया और पवित्र स्थान की अवमानना की। इसके साथ ही पालकी साहिब को भी तोड़ा गया और उसका अपमान किया गया। इसके विरोध में वाल्मीकि समाज में रोष में और उसी के चलते समाज के लोग आज आज सुबह से भंडारी पुल पर बैठ कर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते पुल के दोनों तरफ आवाजाही पर रोक दी गई है।



वहीं वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि वह ये धरना शाम तक जारी रखेंगे और अगर प्रशासन द्वारा दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द करवाई न की गई तो उनका यह धरना पप्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं इस धरना प्रदर्शन की वजह से पुल पर जाम की स्थिति दिखाई दी जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को भी काफी दिक्कत परशानी का सामना करना पड़ा। धरना-प्रदर्शन को देखते हुए पुल पर भरी पुलिस बल की तैनाती की गई।



