Monday, February 24, 2025
Home जालंधर स्थानीय निकाय मंत्री पहुंचे जालंधर, नगर निगम अधिकारियों को पार्षदों के साथ तालमेल कर वार्डों के प्रमुख कार्य 3 महीनों के अंदर करवाने के दिए निर्देश

स्थानीय निकाय मंत्री पहुंचे जालंधर, नगर निगम अधिकारियों को पार्षदों के साथ तालमेल कर वार्डों के प्रमुख कार्य 3 महीनों के अंदर करवाने के दिए निर्देश

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह ने शहर में साफ़- सफ़ाई, सुन्दरीकरन, सड़कें, रौशनी, जल स्पलाई और सीवरेज सिस्टम सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर ज़ोर देते नगर निगम जालंधर के अधिकारियों को पार्षदों के साथ तालमेल कर वार्डों के प्रमुख कार्यों को 3 महीनों के अंदर-अंदर करवाने के आदेश दिए। नगर निगम के कमिशनर गौतम जैन, मेयर विनीत धीर, नगर निगम के अधिकारियों एंव कौंसलरों के साथ समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री ने शहर के सभी वार्डों में सफ़ाई सेवकों की बराबर बाँट करने को कहा ताकि सफ़ाई सिस्टम को और प्रभावशाली ढंग से लागू किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को वार्डों की सफ़ाई, सीवरेज ओवर फ्लो, जल स्पलाई, लाईटों आदि के साथ संबंधी समस्याएँ फील्ड में जा कर हल करने के निर्देश दिए।

कूड़ा प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रयासों का जायज़ा लेते डॉ रवजोत सिंह ने कूड़े का वैज्ञानिक ढंग से निपटारा करवाने पर ज़ोर दिया ताकि शहर में डम्पिंग साईटें की संख्या कम की जा सके। स्थानीय निकाय मंत्री ने नगर निगम आधिकारियों को कहा कि घरों में से कूड़ा इकट्ठा करने के सिस्टम को ओर मज़बूत बनाने के इलावा सड़कों की रोज़ाना की सफ़ाई को यकीनी बनाया जाए जिससे शहर निवासियों को साफ़-सुथरा वातावरण प्रदान किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि शहर में रौशनी के उचित प्रबंध किए जाएँ, जिसके लिए पुरानी स्ट्रीट लाईटों की मुरम्मत के साथ-साथ नई स्ट्रीट लाईटें लगाने की प्रक्रिया तेज़ की जाए।

इस दौरान केबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के शहरों को बढिया बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और साफ़- सुथरा, सुंदर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को शहर के एंट्री प्वाईंटों पर सुन्दरीकरन और साफ़- सफ़ाई यकीनी बनाने की हिदायतें देने के साथ- के साथ इन स्थानों पर उपयुक्त रौशनी, डिवाइडिंग प्वाईंटस की मैनेटेनैंस यकीनी बनाने के भी निर्देश दिए।

आने वाले मानसून सीजन के मद्देनज़र डॉ रवजोत सिंह ने अधिकारियों को बरसाती पानी की निकासी, नालियों की सफ़ाई, सीवरेज लाईनों की सफ़ाई, वाटर स्पलाई पाईपों की लीकेज की जांच, अपेक्षित मशीनरी सहित अन्य उपाय मानसून से पहले ही यकीनी बनाने के निर्देश दिए जिससे शहर निवासियों को बारिश दौरान किसी किस्म की मुश्किल का सामना न करना पड़े।

स्थानीय निकाय मंत्री ने शहर निवासियों को बेहतर बुनियादी सहूलतें मुहैया करवाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों और कौंसलरों को आपसी सहयोग एंव तालमेल के साथ काम करने को कहा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह नियमित तौर पर नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेगें। नगर निगम अधिकारियों को शहर के बुनियादी ढांचे के साथ जुड़े कामों को पूरी संजीदगी के साथ करवाने की हिदायतें देते डा.रवजोत सिंह ने कहा कि इन कार्यों में किसी भी लापरवाही के साथ सख़्ती से निपटा जाएगा। विभाग की तरफ से नगर निगम को अपेक्षित सहायता प्रदान करने का भरोसा देते कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम की नई चुनी गई टीम को शहर की बेहतरी के लिए डट कर काम करने का न्योता दिया।

बैठक में ज्वाईंट डायरेक्टर स्थानीय सरकार जगदीप सहगल, ज्वाईंट कमिश्नर नगर निगम जालंधर राकेश कुमार, डॉ मनदीप कौर, सुमनदीप कौर, सीनियर आप नेता राजविंदर कौर थियाड़ा और दिनेश ढल्ल, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लों, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह और नगर निगम के अधिकारी एंव काऊंसलर भी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment