Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर वकील समुदाय समाज का एक महत्वपूर्ण वर्ग है – चरणजीत चन्नी

वकील समुदाय समाज का एक महत्वपूर्ण वर्ग है – चरणजीत चन्नी

by Doaba News Line

चरणजीत चन्नी ने बार एसोसिएशन फिल्लौर के साथ बैठक कर विकास करने की बात कही

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधर/फिलौर (सतपाल शर्मा) जालंधर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने फिल्लौर क्षेत्र के दौरे के दौरान बार एसोसिएशन फिल्लौर के साथ बैठक की और अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।उन्होंने इस दौरान अपने सियासी सफ़र के बारे में बताया ओर अपने हक़ में वोट डालने की अपील की।


स. चन्नी ने कहा कि उन्होंने भी वकालत की पढ़ाई की है।इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद बार एसोसिएशन के सदस्यों ने चरणजीत सिंह चन्नी को जीत दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बोलते हुए स. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वकील समुदाय समाज का एक महत्वपूर्ण वर्ग है। पढ़ा लिखा और समाज को उचित मार्गदर्शन देने वाला वकील भाईचारा लोगों को न्याय दिलाने की क़ानूनी लड़ाई लड़ता है। इस दौरान स. चन्नी ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों को आश्वासन दिया कि जीतने के बाद उनकी सभी मांगें मानी जाएंगी और उनके सहयोग से क्षेत्र का विकास किया जाएगा।इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कमल, महासचिव विश्व अरोड़ा, उपाध्यक्ष गौरव कंसल, सुरजीत, माधव रचना महासचिव महिला कांग्रेस, एसएन अग्रवाल, राज कुमार, मनीष कुमार, रवि प्रकाश शर्मा, राजिंदर बोपाराय और राजिंदर संधू के अलावा ए बड़ी संख्या में बार एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment