
दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर (सलोनी) : प्रसिद्ध सूफी गायक और भाजपा के सांसद हंसराज हंस की स्वर्गवासी पत्नी रेशम कौर का भोग जालंधर के पॉश इलाके में स्तिथ श्री गुरुद्वारा साहिब में रखा गया। जहां पंजाब CM भगवंत मान, पंजाबी गायक जी खान, पंजाबी एक्टर बिन्नू ढिल्लों, पंजाबी गायक कौर बी , पंजाबी गायक के एस मखन, पंजाबी एक्टर गुरप्रीत घुग्गी, पंजाबी एक्टर अमर नूरी, पंजाबी एक्टर हैप्पी संघा सहित कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। जिन्होंने हंसराज हंस के परिवार के साथ दुःख सांझा किया।

इस मौके पर CM मान ने कहा कि हंसराज हंस के परिवार को बड़ा घाटा हुआ है, जब वो कलाकार थे तब हंसराज हंस के गाने सुना करते थे। यहाँ तक की राजनीति में भी साथ काम किया है। इस दौरान उन्होंने कहा की हंसराज हंस की स्वर्गवासी पत्नी रेशम कौर के लिए अंतिम अरदास के लिए पहुंचे हैं। आगे पूछे गए सवालों के जवाब में CM मान नेराजनीतिक टिपण्णी करने से इंकार कर दिया।

इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए थे, ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। श्री गुरुद्वारा साहिब के आस-पास चेकिंग की जा रही थी, ताकि वहां कोई संदिग्ध वस्तु न हो। सभी आने जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही थी। इसी के साथ ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट भी किया गया था।
बता दें की हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर लंबे समय से हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित थीं। जिसके कारण वह अस्पताल में लंबे समय से भर्ती थीं। जहां उन्होंने बीते 2 अप्रैल को 62 साल की उम्र में आखरी सांस ली।