Home दिल्ली गृहिणियों के किचन की थाली हुई महंगी, 50 रुपये महंगा हुआ घरेलु गैस सिलेंडर

गृहिणियों के किचन की थाली हुई महंगी, 50 रुपये महंगा हुआ घरेलु गैस सिलेंडर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

नई दिल्ली: पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से बीते दिन सोमवार को घरेलु गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह बड़ी हुई कीमतें आज मंगलवार से देशभर में लागू होंगी। यह जानकारी बीते दिन सोमवार को पेट्रोल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी।
अभी दिल्ली में गैस सिलेंडर 803 रुपए में मिलता है। दाम बढ़ने के बाद कीमत 853 रुपए हो जाएगी। वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के गैस सिलेंडर की कीमत 500 से बढ़कर 550 रुपए हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल से उज्ज्वला योजना के तहत 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से बढ़ा कर 550 रुपये और गैर-उज्ज्वला कनेक्शन के तहत गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़ा कर 853 रुपये होगी।

बता दें कि इसके साथ ही सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क की दर में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी भी कर दी है। लेकिन इससे इनकी खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी क्योंकि तेल कंपनियों ने इसका समायोजन अपनी लागत में करने का फैसला किया है। बहरहाल, इस फैसले से साफ है कि अब जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 60 डॉलर प्रति बरल के करीब पहुंच चुकी हैं तो उसका तत्काल फायदा आम जनता को नहीं मिलेगा।

बता दें कि आखिरी बार सरकार ने 8 मार्च 2024 को महिला दिवस पर घरेलु गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती की थी। तब दिल्ली में सिलेंडर 903 रुपए का था।

You may also like

Leave a Comment