Home Uncategorized कलयुगी पिता , शक की वजह से तीन साल के बच्चे को पटरी पर फेंका

कलयुगी पिता , शक की वजह से तीन साल के बच्चे को पटरी पर फेंका

by Doaba News Line

जानकारी के अनुसार नशे में धुत एक कलयुगी पिता ने अपने तीन साल के बेटे को रेल की पटरी पर फेंक दिया। बता दें कि बच्चे के ऊपर से मालगाड़ी का इंजन और तीन डिब्बे निकल जाने पर भी बच्चा बाल -बाल बच गया। घटना का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी को काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार मालगाडी के लोको पायलट ने देखा कि किसी ने रेलवे ट्रैक पर बच्चे को मरने के लिए फेंका है। लोको पायलट ने गाडी की स्पीड कम करने के लिए गाडी की इमरजेंसी ब्रेक लगाई और गाड़ी रुक गई बाबजूद इसके बच्चे के ऊपर से मालगाड़ी का इंजन और तीन डिब्बे निकल गए और बच्चे को मामूली चोटें आ गईं। ड्राइवर ने जीआरपी से मिलकर आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान राजू पुत्र राम फकीरे जिला गोंडा के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके चार बच्चे है। तीन लड़कियां और एक लड़का। लड़का तीसरे नंबर पर है और उसे शक है कि लड़का उसका नहीं है इससे घर में भी विवाद रहता है।इसलिए वह लड़के को घर से मारने की नियत से लेकर निकला था।

 


 

 

 

You may also like

Leave a Comment