दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: पंजाब के जालंधर की बेटी ट्विंकल ने आज देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी पंजाब का नाम ऊंचा किया है। जानकारी के अनुसार ताईवान ओपन इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बीते दिन रविवार को जालंधर की ट्विंकल चौधरी ने 2.06.96 मिनट के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को पंजाब के ही एक और पुरुष खिलाडी गुरिंदरवीर सिंह ने 4×100 मीटर रिले में गोल्ड मेडल हासिल किया था।
 
 


कहा यह भी जा रहा है कि पंजाब के यह दोनों एथलीट्स गुरिंदरवीर और ट्विंकल कोच सर्बजीत सिंह हैप्पी के ट्रेनी हैं। दोनों एथलीट्स की जीत पर बोलते हुए सर्बजीत सिंह हैप्पी ने कहा कि इंटरनेशनल चैंपियनशिप में पदक जीतकर जालंधर का नाम रोशन करना बड़ी बात है। हालांकि इस प्रतियोगिता में भारतीय स्टार एथलीट ज्योति याराजी ने भी महिलाओं की 100 मीटर हर्डल दौड़ में 12.99 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता। ताइपे में चली इस दो दिवसीय ताइवान एथलेटिक्स ओपन में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।



ये दो दिवसीय ताइवान एथलेटिक्स ओपन 2025 बीते कल यानि रविवार को समाप्त हो गई। जिसमें भारत के अन्य धुरंदरों तेजस शिरसे ने पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में 13.52 सेकेंड के समय में भारत को एक और स्वर्ण पदक दिलाया। वहीं गुरिंदरवीर सिंह, अनिमेष कुजुर, मणिकंट होबलीधर और अमलान बोरगोहेन ने पुरुषों की 100 मीटर रिले में 38.75 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीतें हैं।



 
			         
			        
