Friday, October 3, 2025
Home जालंधर जालंधर: अड्डा होशियारपुर चौक के पास ट्रांसफार्मर से टकरा अनयंत्रित होकर पलटा ट्रक, दुकानों के टूटे शटर

जालंधर: अड्डा होशियारपुर चौक के पास ट्रांसफार्मर से टकरा अनयंत्रित होकर पलटा ट्रक, दुकानों के टूटे शटर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: अड्डा होशियारपुर चौक के पास बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार अड्डा होशियारपुर चौक के पास एक तेज रफ्तार सामान से भरा ट्रक बेकाबू होकर ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद दुकानों से टकरा कर पलट गया। जिसके कारण दुकान का शटर टूट गया और पास लगा बिजली का मीटर भी टूट गया है। गनीमत यह रही कि दुर्घटना के वक्त दशहरे के त्योहार को लेकर दुकान बंद थी और उसके आसपास कोई नहीं था।

मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा अड्डा होशियारपुर के पास स्थित लंदन फैशन शॉप के पास घटी। इस दौरान 3 दुकानों का काफी नुकसान हो गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना यह भी है कि ट्रक चालक ने नशा किया हुआ था। हालांकि इसका पता पुलिस जांच में ही चल पाएगा कि चालक ने नशा किया था या नहीं।

वहीं घटना की सूचना पाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर ट्रक चालक को अपने साथ थाने ले गई। बताया यह भी जा रहा है कि बीती रात ट्रक के बिजली के खंबे से टकराने बाद जहां बिजली की सप्लाई ठप रही वहीं ट्रक के पलटे होने की वजह से रोड पर जाम होने के कारण यातायात भी काफी प्रभावित रहा।

You may also like

Leave a Comment