Saturday, October 11, 2025
Home क्राईम जालंधर: घर से 13 लाखों की नगदी और 50 लाख के गहने लेकर फरार हुए चोर

जालंधर: घर से 13 लाखों की नगदी और 50 लाख के गहने लेकर फरार हुए चोर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: शहर के प्रेम नगर इलाके में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर 50 लाख के गहने और 13 लाख की नकदी चुरा ली। परिवार एक कार्यक्रम में गया हुआ था। लौटने पर चोरी का पता चला। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति सुबह 5:30 बजे ताला तोड़कर घर में दाखिल होता नजर आया। सूचना पर थाना दो पुलिस, एडीसीपी सिटी वन आकर्षी जैन और एसीपी सेंट्रल अमनदीप सिंह मौके पर पहुंचे। भाजपा नेता किशनलाल शर्मा ने इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की।

पुलिस आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घर के मालिक दविंदर कुमार खन्ना ने बताया कि रविवार की रात वे किसी रिश्तेदार के कार्यक्रम में गए हुए थे। वह सोमवार सुबह करीब 6 बजे घर वापस आए तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। चोर आलमारियों में रखी हुई करीब 13 लाख नकदी और 50 लाख रुपये के गहने चोरी करके फरार हो चुके थे, जिसके बाद उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो एक व्यक्ति घर में आता नजर आया, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी।

वहीं सूचना पाकर मौके एडीसीपी सिटी वन आकर्षी जैन, एसीपी सेंट्रल अमनदीप सिंह और थाना दो के प्रभारी जसविंदर सिंह टीम सहित मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए।

You may also like

Leave a Comment