दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: (पूजा मेहरा) पंजाब के जालंधर में सिख संगठन पुलिस कमिश्नर को आम आदमी पार्टी के नेता रॉबिन सांपला के खिलाफ शिकायत देने के लिए पहुँचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते दिनों रोबिन सांपला ने जो हरकत की है वह कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुँची है। यह गलती माफी के लायक नही है, जिन्होंने भी यह माफीनामा इससे लिखवाया है, वह भी हमें स्वीकार नहीं है। यह पंथ का फैसला है, किसी का निजी निर्णय नहीं है। उन्होंने कहा कि आज हम पुलिस कमिश्नर को शिकायत देने के लिए सीपी दफ्तर पहुंचे हैं।

जल्द से जल्द इस मामले में एक्शन लिया जाए अगर ऐसा नहीं होगा तो आने वाले समय में संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि रॉबिन सांपला ने जो भी किया है वह सिक्योरिटी लेने के लिए किया है, लेकिन धार्मिक भावनाओं को आहत करना यह मूर्खता है। इस पर सिख समाज चुप नहीं बैठेगा।