Wednesday, April 30, 2025
Home क्राईम Jalandhar: मेहतपुर थाने के SHO-ASI सस्पेंड, वजह जानने के लिए पढें खबर…

Jalandhar: मेहतपुर थाने के SHO-ASI सस्पेंड, वजह जानने के लिए पढें खबर…

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शाहकोट के अधीन आते मेहतपुर थाने के SHO और एक ASI को एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत मेहतपुर के सदस्यों ने डीएसपी को शिकायत दी थी कि दलित भाईचारे के बच्चों को थाना मेहतपुर के एस.एच.ओ.के सामने डराया धमकाया गया और एक-दूसरे के साथ गंदी हरकतें करने को कहकर उनके साथ अमानवीय अत्यचार किया गया। जब इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों तक पहुंची तो रोष स्वरूप लोगों ने इक्कठे होकर थाना मेहतपुर के कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

यह कार्रवाई मेहतपुर थाने के एसएचओ लखबीर सिंह और एएसआई धरमिंदर सिंह पर की गई है। इस मामले की शिकायत जब एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क को मिली तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से दोनों को सस्पेंड कर दिया और उन्हें पुलिस लाइन में हाजिर होने को कहा। फिलहाल दोनों अधिकारीयों को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच जारी है। यदि कोई अन्य कर्मचारी इसमें दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।

बताते चलें कि इस मामले में पीड़ित युवकों के परिजनों ने बीते सोमवार को देर रात थाने के बाहर पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर धरना दिया था। परिवार ने तब कहा था कि इस मामले में अन्य पुलिस अधिकारी भी आरोपी हैं, उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि इस घटना में 4-5 लोग शामिल थे लेकिन अभी तक सिर्फ दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, बाकी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। लेकिन तब डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह मामला शांत करवाया और परिवार वालों को मामले में जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद पारिवारिक सदस्यों द्वारा धरना खत्म किया गया।

You may also like

Leave a Comment