Home क्राईम जालंधर ग्रामीण पुलिस ने CASO ऑपरेशन के दौरान दर्ज कीं 8 FIR, 9 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने CASO ऑपरेशन के दौरान दर्ज कीं 8 FIR, 9 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: नशा तस्करी व आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही विशेष रोकथाम मुहीम के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह विर्क के दिशा-निर्देशों तथा पुलिस अधीक्षक (जांच) सरबजीत राय के नेतृत्व में जालंधर ग्रामीण पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में नशा विरोधी अभियान चलाए गए।

ग्रामीण पुलिस द्वारा नशा विरोधी अभियान के तहत 18 अप्रैल शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक विशेष घेराबंदी एवं तलाशी अभियान (कासो) चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविन्द्र सिंह विर्क के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में जिले के कई नशा प्रभावित क्षेत्रों को कवर किया गया। यह अभियान एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं के तहत मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाया गया।

इस अभियान के दौरान कुल 8 एफआईआर दर्ज की गईं और 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने 50,500 मिलीलीटर अवैध शराब, 335 नशीली गोलियां, सिल्वर पेपर, लाइटर, एक मोटरसाइकिल और एक भगोड़े अपराधी को जब्त किया।

यह कासो अभियान नशीली दवाओं की आपूर्ति श्रृंखला को बाधित करने, नशीली दवाओं की तस्करी पर नकेल कसने और नशीली दवाओं से मुक्त समाज की स्थापना की दिशा में एक और मजबूत कदम साबित हुआ है। जालंधर ग्रामीण पुलिस भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाती रहेगी।

You may also like

Leave a Comment