
दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: जालंधर देहात पुलिस ने नशा तस्करी एवं आपराधिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष रोकथाम मुहीम तहत माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविन्द्र सिंह विर्क, पी.पी.एस. नशा निरोधक निदेशालय के दिशा-निर्देशों तथा सरबजीत राय, पीपीएस, पुलिस अधीक्षक (जांच) के नेतृत्व में जालंधर ग्रामीण पुलिस द्वारा विभिन्न पुलिस थानों में नशा निरोधक अभियान चलाए गए।


इस अभियान के दौरान एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत कुल 4 मामले दर्ज किए गए। पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 480 नशीली गोलियां, 65 नशीले कैप्सूल, 14 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा पोस्त और एक आई-20 कार बरामद की गई है।

जालंधर ग्रामीण पुलिस द्वारा यह अभियान भविष्य में भी पूरे जोश के साथ जारी रहेगा, ताकि नशा तस्करी, लूटपाट व अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोककर समाज में कानून व्यवस्था कायम रखी जा सके।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस का पूरा सहयोग करते हुए नशा तस्करी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना को तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन से साझा करें। आपके द्वारा दी गई जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।