Home क्राईम जालंधर ग्रामीण पुलिस ने लोगों के गुम हुए 110 मोबाइल फोन बरामद कर किए जनता के हवाले

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने लोगों के गुम हुए 110 मोबाइल फोन बरामद कर किए जनता के हवाले

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब पुलिस द्वारा जनता की सुरक्षा व सम्पत्ति बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जालंधर देहात के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक (जांच) सरबजीत राय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर देहात पुलिस ने 110 मोबाइल फोन करीब 20,50,000/- रुपये कीमत के बरामद कर जनता के हवाले कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह सभी मोबाइल फोन जालंधर और आसपास के इलाकों से गायब हुए थे।

डी.एस.पी रशपाल सिंह पीपीएस और साइबर क्राइम की इंचार्ज इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर और उनकी टीम ने अथक परिश्रम कर मोबाइल फ़ोन लोगों को सौंपे, जिससे लोगों का पुलिस पर भरोसा और विश्वास बढ़ेगा।

वहीं एसएसपी सिंह विर्क ने कहा कि पंजाब पुलिस नागरिकों की संपत्ति की सुरक्षा और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन आज के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। फोन में हमारी निजी तस्वीरों के अलावा भी बहुत सारी जानकारी है। लोगों को किसी भी चोरी या खोई हुई वस्तु की तुरंत सूचना देकर पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment