Friday, October 10, 2025
Home जालंधर जालंधर : जिंदगी से खिलवाड़, बच्चों से भरी ओवरलोड बसें दौड़ रही सड़कों पर

जालंधर : जिंदगी से खिलवाड़, बच्चों से भरी ओवरलोड बसें दौड़ रही सड़कों पर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर (पूजा मेहरा) : जालंधर के श्री राम चौक पर उस समय हंगामा मच गया, जब एक ओवरलोड सरकारी स्कूल बस बच्चों को घर ले जा रही थी। तभी नाके पर पुलिस ने बस का चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार बस में 51 सीटें हैं लेकिन 80 बच्चे बैठे हैं। इसके साथ ही बस के ऊपर मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट भी लगी हुई है। बस ड्राइवर राजविंदर के अनुसार, वह पिछले छह महीने से स्कूल में काम कर रहा है और उसे कुछ भी पता नहीं है। वह स्कूल से जो भी आदेश आता है उसका पालन करता है।

जानकारी देते हुए जोन इंचार्ज डिवीजन नंबर चार सब इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने कहा कि ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट और बस की नंबर प्लेट को लेकर चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें निर्देश मिले हैं कि बच्चों को ले जाने वाली बसों की नियमित जांच की जाए, ताकि कोई घटना न हो। तभी सड़क से बस गुजर रही थी और चेकिंग के दौरान उन्होंने बस को देखा। जो बच्चो से भरी थी।

दूसरी और बस में एक महिला भी सवार थी, जब उनसे बात की गई तो उनका कहना था कि हम तो बच्चों को कई बार बोलते है कि आप खड़े होकर मत जाओ, दूसरे राउंड में चले जाना। लेकिन बच्चे नहीं मानते। इसमें हमारी कोई गलती नहीं है।

You may also like

Leave a Comment