Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर जालंधर नगर निगम चुनाव: जनरल चुनाव आब्जर्वर ने चुनाव की तैयारियों और प्रबंधों की समीक्षा की

जालंधर नगर निगम चुनाव: जनरल चुनाव आब्जर्वर ने चुनाव की तैयारियों और प्रबंधों की समीक्षा की

by Doaba News Line

चुनाव स्टाफ की ट्रेनिंग, बूथों की संवेदनशीलता, सुरक्षा बलों की तैनाती, शिकायतों के निपटारे का लिया जायज़ा

संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों की थाना अनुसार सूचियां तैयार करने को कहा

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम जालंधर के आम चुनाव- 2024 के लिए तैनात जनरल चुनाव आब्जर्वर ए.पी.एस. संधु आई.ए.एस. ने ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते 21 दिसंबर को होने वाली मतदान की तैयारियों और प्रबंधों की समीक्षा की। यहां ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में जिला चुनाव अधिकारी- कम-डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल सहित मीटिंग की अध्यक्षता करते जनरल चुनाव आब्जर्वर ने चुनाव स्टाफ की ट्रेनिंग, बूथों की संवेदनशीलता, सुरक्षा बलों की तैनाती, लाइसेंसी हथियार जमा करवाने, शिकायतों के निपटारे आदि का जायज़ा लिया।

पंजाब राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों की सख़्ती से पालना पर ज़ोर देते चुनाव श्री संधु ने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूरा करने के लिए ज़रुरी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि मतदान सम्बन्धित किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर तुरंत बनती कार्यवाही की जाए। बूथों की संवेदनशीलता के बारे में जानकारी हासिल करते जनरल चुनाव आब्जर्वर ने पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों की थाना अनुसार सूचियां तैयार करने को कहा ताकि इन बूथों की विशेष निगरानी के लिए जरुरी कदम उठाए जा सकें।

इसके इलावा यह भी हिदायत की कि रहते लाईसैंसी हथियार तुरंत जमा करवाए जाएं। ज़िला चुनाव अधिकारी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि मतदान को उचित और निर्विघ्न ढंग से करवाने के लिए प्रशासन द्वारा पुख़्ता प्रबंध यकीनी बनाए गए है। उन्होंने बताया कि 354159 पुरुष, 329188 महिला और 20 अन्य सहित शहर में कुल 683367 वोटर है, जिनकी सुविधा के लिए 677 पोलिंग बूथ बनाए गए है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि चुनाव को अमन- सुरक्षा और निष्पक्षता के साथ बिना किसी रुकावट के पूरा किया जाएगा।

बता दे कि जालंधर नगर निगम मतदान के लिए 380 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इस मौके डी.सी.पी. अदित्या, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ( ग्रामीण विकास) बुद्धिराज सिंह, एस.डी.एमज़ रणदीप सिंह और बलबीर राज सिंह, ई.ओ. पुड्डा अलका कालिया, ए.सी.ए.जे.डी.ए. दरबारा सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment