Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर Jalandhar: IPS हरजीत सिंह ने संभाला DIG का कार्यभार, 2010 बैच के IPS अधिकारी हैं हरजीत

Jalandhar: IPS हरजीत सिंह ने संभाला DIG का कार्यभार, 2010 बैच के IPS अधिकारी हैं हरजीत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर रेंज के नए डीआईजी के रूप में IPS हरजीत सिंह ने बीते गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया है। जानकारी के अनुसार हरजीत सिंह 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें पंजाब कैडर आवंटित किया गया था। जिसके बाद उन्होंने पंजाब के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दीं। कल अपने कार्यालय में पहुंचकर डीआईजी ने जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला के एसएसपी से बातचीत भी की।

बताया जा रहा है कि DIG हरजीत सिंह के अधीन दोआबा के तीन जिले आएंगे। जिसमें सबसे पहला जालंधर देहात पुलिस का एरिया है। दूसरा कपूरथला-फगवाड़ा और तीसरा होशियारपुर है।

बता दें कि हरजीत सिंह से पहले जालंधर के डीआईजी आईपीएस नवीन सिंगला थे, जिन्हें बुधवार को एक आदेश जारी कर ट्रांसफर कर दिया गया था।

You may also like

Leave a Comment