Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर जालंधर को मिला 7वां मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर सहित पार्षदों ने ली शपथ

जालंधर को मिला 7वां मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर सहित पार्षदों ने ली शपथ

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

आप की सीनियर लीडरशिप रही मौजूद

जालंधर (पूजा मेहरा, सपना ठाकुर) शहरवासियों को अब जालंधर का मेयर मिल गया है, इसी के साथ सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के नाम पर भी मोहर लगा दी गई है। रेड क्रॉस भवन में 85 वार्डों के पार्षदों सहित इन सभी को डिविजनल कमिश्नर अरुण सेखरी ने शपथ दिलवाई। वार्ड नंबर 62 से पार्षद विनीत धीर को शहर का मेयर बनाया गया है और सीनियर डिप्टी मेयर के तौर पर बलबीर सिंह बिट्टू को जिम्मेदारी दी गई है। बिट्टू वार्ड नंबर-10 से पार्षद हैं। वहीं वार्ड नंबर 38 से पार्षद मलकीत सिंह को डिप्टी मेयर बनाया गया है।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा, मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, मंत्री मोहिंदर भगत, शहर और देहात के सभी विधायकों सहित कई आप के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। जालंधर नगर निगम में पार्षदों के वोटिंग के दौरान किसी भी मीडियाकर्मी, आउटसाइडर के साथ पार्षदों के परिजनों को भी एंट्री नहीं थी। इतना ही नहीं पार्षदों को भी आई कार्ड दिखाकर अंदर जाने दिया जा रहा था। पूरी सड़क को बंद कर छावनी में तब्दील कर दिया गया था।

सबसे पहला कार्य मेरा जनता को मूलभूत सेवाएं प्रदान करना: मेयर विनीत धीर

शपथ समारोह के बाद मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर ने नगर निगम दफ्तर जाकर अपना पद संभाला। इसी के साथ मीडिया से बातचीत करते हुए जालंधर मेयर विनीत धीर ने कहा कि सबसे पहले मै अपने माता-पिता का धन्यवाद करता हूँ और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरुँगा। मैं हमेशा जनता के हित में कार्य करुगा। मेयर बनने के बाद सबसे पहला कार्य मेरा जनता को मूलभूत सेवाएं प्रदान करना है। शहर के हाल बहुत बेहाल है। एक दम से सब कुछ नहीं होगा न ही कोई मेरे पास जादू की छड़ी है लेकिन मै पूरी कोशिश करुंगा। आने वाले 5 साल में जालंधर को बदलने की कोशिश करूंगा।

मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा बोले- विपक्ष जो मर्जी आरोप लगाए, मगर हमारी माताएं और बहनों ने हमें जिताया है। उन्होंने हम पर यकीन जताया है। जिसके चलते आज हम यहां पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि शहर में कुल 85 वार्ड हैं। जिसमें से आम आदमी पार्टी अपने बलबूते पर सिर्फ 38 सीटें ही जीत पाई थी। मगर बहुमत के लिए आप को कुल 43 पार्षदों के जरूरत थी। जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर कई पार्षदों ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली। साथ ही 2 आजाद पार्षदों ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दे दिया था।

You may also like

Leave a Comment