Wednesday, April 23, 2025
Home क्राईम जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 3 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 3 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया

by Doaba News Line

नाबालिग लड़कियों का अपहरण करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने एक बार फिर सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते तीन नाबालिग लड़कियों को कपूरथला से बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक शिकायत के आधार पर 20 फरवरी 2025 को थाना डिवीजन-8, जालंधर में एफ.आई.आर (नंबर 41, धारा 127 (6) बी.एन.एस.) में दर्ज किया गया था कि एक 9 वर्षीय लड़की को एक व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया था।

उन्होंने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 21 अप्रैल 2025 को पुलिस टीम ने आरोपी राजेश पांडे पुत्र त्रिवेणी (निवासी पारा, थाना खेहरी घाट, जिला बहरीख, उत्तर प्रदेश) को कपूरथला से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने अपहृत 9 वर्षीय बालिका के साथ दो अन्य नाबालिग ल़डकियों को भी सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद एफ.आई.आर. में पोक्सो अधिनियम की धारा 5 और 6 के तहत अतिरिक्त अपराध जोड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया तथा उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस जालंधर जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

You may also like

Leave a Comment