15 क्विंटल चुरा पोस्त बरामद
दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर: पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा की अगुवाई में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने भुक्की की तस्करी में शामिल 2 और नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान कुल 15 क्विंटल से अधिक नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने 3 आरोपियों गुरावतार सिंह उर्फ तारी, देस राज और दलेर सिंह उर्फ दलोरा को 14 क्विंटल पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध कांड संख्या 226 दिनांक 15.11.2024 15/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीपी स्वपन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान दो अन्य आरोपियों जोगा सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी शहर मोहल्ला मेहतपुर जालंधर और उसके साथी लक्की पुत्र अजमेर सिंह निवासी गांव मंड चौंता पुंज कूंम कलां लुधियाना की पहचान की गई है।
उन्होंने आगे और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को पुलिस ने एक क्विंटल 40 किलो चुरा पोस्त और एक देशी पिस्तौल 01 जिंदा रौंद के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और कुल 15 क्विंटल 40 किलोग्राम चुरा पोस्त, 2 वाहन, 1 देशी पिस्तौल और 1 जिंदा रौंद बरामद की गई है। स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।