Monday, February 24, 2025
Home क्राईम जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ATM धोखाधड़ी रैकेट का किया भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ATM धोखाधड़ी रैकेट का किया भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

by Doaba News Line

विभिन्न बैंकों के 9 एटीएम कार्ड पर मोटरसाइकिल बरामद: पुलिस कमिश्नर

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर:पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में वित्तीय धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट पुलिस ए.टी.एम. धोखाधड़ी कर पैसे निकालने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारियों पैसे के अनधिकृत लेनदेन के बाद एक पीड़ित द्वारा प्राप्त शिकायत की गहन जांच के बाद की गई हैं।

सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार की शिकायत के आधार पर 05 फरवरी 2025 को पुलिस स्टेशन नंबर 1, जालंधर में एफ.आई.आर. क्रमांक 09 दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी 2025 को शाम 6:15 बजे तीन व्यक्तियों ने गुलाब देवी रोड, विंडसर पार्क, जालंधर में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर पीड़ित का एटीएम कार्ड बदल कर उसके बैंक खाते से 17 हजार रुपये निकाल कर ले गए।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कमाले आलम और शिवम कुमार दोनों निवासी बिहार हाल जालंधर को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 9 एटीएम कार्ड और अपराध के दौरान इस्तेमाल की गई एक सफेद अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई और उनके तीसरे साथी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी थाना आदमपुर ग्रामीण पर एफआईआर नंबर 159 दिनांक 12-09-2022 धारा 379 थाना करतारपुर जालंधर ग्रामीण एफआईआर क्रमांक 71 दिनांक 14-06-2023 धारा 406, 420 आई.पी.सी. और एफआईआर थाना डिवीजन नंबर 01 जालंधर शहर में दर्ज एफआईआर क्रमांक 76 दिनांक 10-07-2025 में सम्मिलित हैं।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाना चाहिए। उन्होंने दोहराया कि पुलिस विभाग शहरवासियों को वित्तीय अपराधों से बचाकर उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

You may also like

Leave a Comment