Thursday, September 19, 2024
Home क्राईम जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को पकड़ा

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को पकड़ा

by Doaba News Line

DOABA NEWSLINE CRIME NEWS

जालंधर : Jalandhar Commissionerate Police arrested five accused of cyber fraud gang. पंजाब के जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक इस गिरोह के सदस्यों ने अपना कारोवार 05 राज्यों में फैला हुआ है । गिरोह के सदस्य हरियाणा , यूपी , हिमाचल ,बंगाल और कर्नाटक से अपना नेटवर्क चला रहे थे। साइबर फ्रॉड गिरोह के सदस्य भोले – वाले लोगों को फोन कर अपने जाल में फसाते थे और उनसे साइबर फ्रॉड करते थे। जानकारी के मुताबिक इस गिरोह द्वारा 61 साइबर फ्रॉड किए गए थे। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने दर्जनों एटीएम और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपियों के 19 बैंक खाते में जब्त किए गए हैं , जिनकी जानकारी हासिल की जा रही है। क्योंकि आरोपी फ्रॉड के बाद इन्हीं खातों में पैसा जमा करवाते थे। पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारी ने बताया कि जालंधर पुलिस इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

You may also like

Leave a Comment