Sunday, February 23, 2025
Home एजुकेशन जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लूटपाट की घटनाओं में शामिल 2 लुटेरों को किया काबू

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लूटपाट की घटनाओं में शामिल 2 लुटेरों को किया काबू

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में लूटपाट की घटनाओं में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि महेश इंदर सिंह पुत्र करतार सिंह के बयानों के आधार पर पुलिस स्टेशन भार्गो कैंप, जालंधर में मुकदमा नंबर 22 दिनांक 05.02.2025 को 304(2), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की पत्नी की सोने की बालियां खो गई थीं। सीपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान भूपिंदर सिंह उर्फ ​​बबलू पुत्र गुरदेव सिंह निवासी 41 पंजाबी बाग पठानकोट रोड जालंधर और विक्रम वर्मा पुत्र नीम बहादुर निवासी इंडस्ट्रियल टाउन के रूप में की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी07-एएक्स-6371 है, जो कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है तथा विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment