Friday, November 28, 2025
Home जालंधर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से चमकी जालंधर के कारपेंटर की जिंदगी, शो में जीती 50 लाख रुपये इनाम राशि

‘कौन बनेगा करोड़पति’ से चमकी जालंधर के कारपेंटर की जिंदगी, शो में जीती 50 लाख रुपये इनाम राशि

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: सोनी टीवी पर आने वाले चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 18 सितंबर वाले एपिसोड में पंजाब के जालंधर के लांबड़ा कस्बे के छिन्दरपाल ने अपना ही नहीं बल्कि अपने साथ साथ गांव और जिले का भी नाम रोशन किया है। ‘कौन बनेगा करोड़पति ” के सितंबर वाले एपिसोड में छिन्दरपाल ने बहुत ही अच्छे से सवालों के जवाब दिए और 50 लाख रुपये जीत लिए। छिंदरपाल लांबड़ा के हुसैनपुर गांव में रहता है और कारपेंटर का काम करता है।

 

 

पंजाब के एक छोटे से गांव में रहने वाले पेशे से कारपेंटर और जीवन भर संघर्ष करते आए छिन्दरपाल ने अपनी मेहनत, ज्ञान और हिम्मत से KBC में न सिर्फ हॉट सीट तक का सफर पूरा किया, बल्कि 50 लाख रुपए भी जीतकर अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया। उन्होंने एक करोड़ के सवाल पर खेल छोड़ दिया और 50 लाख रुपये लेकर घर लौटने का फैसला किया।

छिंदरपाल ने शो के होस्ट और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन से बात करते हुए कहा कि उनके कई सपने अभी अधूरे हैं, जिन्हें वह इस इनामी राशि से पूरा करेंगे। उनकी जीत सिर्फ उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे पंजाब के लिए प्रेरणा बन गई है। उन्होंने यह भी कहा-“मैं खुद जितना मर्जी संघर्ष करूं, लेकिन मैं अपने बच्चों को जरूर पढ़ाऊंगा।” वहीं छिंदरपाल के खेल और संघर्ष से अमिताभ बच्चन भी काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, “आपकी जो सोच है हमेशा हमारे दिलों में रहेगी।”

वहीं छिन्दरपाल की जीत की खबर गांव में पहुंचते ही हुसैनपुर में खुशी की लहर फैल गई। गांव वालों का कहना है कि छिन्दरपाल ने यह दिखा दिया कि मेहनत और लगन से आम इंसान भी बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है।

You may also like

Leave a Comment