Saturday, January 18, 2025
Home धर्म जालंधर : ईसाई भाईचारे में रोष, बाबा गुरप्रीत और विनीत कौर पर कार्रवाई की मांग, CP को सौंपा मांग पत्र

जालंधर : ईसाई भाईचारे में रोष, बाबा गुरप्रीत और विनीत कौर पर कार्रवाई की मांग, CP को सौंपा मांग पत्र

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/धर्म)

(पूजा/सपना) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर दफ्तर में शुक्रवार को ईसाई समुदाय के लोग पहुंचे। समुदाय के लोगों ने बाबा गुरप्रीत सिंह अमेरिकन और वनीत कौर के खिलाफ सीपी को मांगपत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने बाबा गुरप्रीत सिंह अमेरिकन और वनीत कौर जो ईसाई धर्म के सम्मानित प्रचारक अंकुर नरूला पर अपशब्दों का प्रयोग करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और भारत में भाईचारा, एकता, अखंडता को नष्ट करने का गंभीर आरोप लगाया।

आगे उन्होंने कहा कि जालंधर की रहने वाली वनीत कौर एक आपराधिक महिला है और उसे अनाप-शनाप बोलने की आदत है और वह अंकुर नरूला पर गलत टिप्पणियाँ करती रहती है, जिस पर थाना सदर और अन्य जगहों पर 3-4 मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल में भी जा चुकी हैं। बाबा गुरप्रीत जो अमेरिका का रहने वाला हैं और टूरिस्ट वीजे पर आया हैं। दोनों ने मिलकर ईसाई धर्म के खिलाफ गलत टिप्पणी कर रहे हैं। जिसके विरोध में सीपी को शिकायत दे दी गई हैं, ताकि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जाए।

You may also like

Leave a Comment