Home जालंधर जालंधर: 2 मंजिला कोठी में लगी भीषण आग, घर का सारा सामान जलकर राख

जालंधर: 2 मंजिला कोठी में लगी भीषण आग, घर का सारा सामान जलकर राख

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर के वडाला चौक के पास संघा नगर में एक कोठी में भयानक आग लग गई। सिलेंडर लीक होने की वजह से उसने आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली और इतनी भयानक थी कि कुछ ही समय में कोठी में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया। इसके बाद फौरन इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया। फिलहाल गनीमत यह रही की कोठी में जिस सिलेंडर में आग लगी थी वह सिलेंडर फटा नहीं और उसे निकालकर बाहर रख दिया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए जालंधर जांच अधिकारी और कोठी के मालिक ने बताया कि इस कोठी में उसका भाई और कुछ रिश्तेदार रहते हैं जो आज घटना के समय घर पर ही थे जब यह आग लगी। लेकिन आग लगते ही घर के लोग अपना बचाव करते हुए न सिर्फ खुद बाहर आ गए बल्कि घर में रखे हुए दो स्ट्रीट डॉग्स को भी बाहर निकाल लिया। उन्होंने बताया कि आग से पूरे घर के अंदर पड़ा सामान जलकर राख हो गया है। बता दें कि इस दो मंजिला कोठी के ऊपर वाली मंजिल में यह आग लगी थी। फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

You may also like

Leave a Comment