Thursday, October 30, 2025
Home जालंधर RTA कार्यालय पर ताला लगाने की बजाय अपराधों पर ताला लगवाएँ भगवंत मान : इंजी. चंदन रखेजा

RTA कार्यालय पर ताला लगाने की बजाय अपराधों पर ताला लगवाएँ भगवंत मान : इंजी. चंदन रखेजा

by Doaba News Line

जालंधर: आज जालंधर के भरगो कैंप क्षेत्र में दिन-दहाड़े विजय ज्वैलर्स पर हुई लूट की वारदात ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और अपराधी खुलेआम सड़कों पर गुनाह कर रहे हैं। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार युवा नेता एवं जालंधर सेंट्रल मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष इंजी. चंदन रखेजा का।

रखेजा ने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है और राज्य सरकार इस पर पूरी तरह नियंत्रण खो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं यह दर्शाती हैं कि पंजाब सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है और जनता की सुरक्षा पर किसी का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि आज का व्यापारी वर्ग भय के साये में जीवन व्यतीत कर रहा है। ऐसे माहौल में व्यापार करना तो दूर, व्यापारी अपनी दुकानों पर जाने से भी डर रहे हैं।

इंजी. चंदन रखेजा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से मांग की कि घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि RTA कार्यालय पर ताले लगाने की बजाय, राज्य में बढ़ते अपराधों पर ताला लगाने का प्रयास करें। रखेजा ने कहा कि मुख्यमंत्री को अब समय आ गया है कि वे पंजाब को फिर से ‘रंगला पंजाब’ बनाने के अपने वायदे को याद करें, अमन-शांति स्थापित करें और जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें जिस से राज्य के हालात में सुधार सुनिश्चित किया जा सके।

You may also like

Leave a Comment