दोआबा न्यूज़लाईन
अयोध्या: उतर प्रदेश के अयोध्या एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जयपुर से उड़ान भरने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में बम थ्रेट होने के चलते फ्लाइट की अयोध्या एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। जिसके बाद से फ्लाइट में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में 139 यात्री सवार थे, जिन्हें पहले प्लेन से एयरपोर्ट पर सुरक्षित बाहर निकला गया।
वहीं एयरपोर्ट पर कमिश्नर, एसएसपी और एसपी सिटी सहित सुरक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं।किसी को आकस्मिक उपचार के लिए कोई असुविधा न हो इसके लिए एयरपोर्ट पर सीएमओ डॉक्टर संजय जैन भी उपस्थित हैं। फिलहाल अभी तक विमान में किसी भी प्रकार का बम नहीं मिला है। इस बात की पुष्टि महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम के निदेशक विनोद कुमार ने की है।
वहीं मामले की जानकारी देते एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि विमान के जयपुर से उड़ान भरने के बाद मैसेज आया कि विमान में बम है। जिसके बाद उन्होंने सूचना आधार पर फ्लाइट को अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड करवा दिया। वहीं फ्लाइट के लैंड करने के बाद CISF के जवानों ने विमान को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल अभी विमान में चेकिंग चल रही है।