Wednesday, August 13, 2025
Home जालंधर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर चलाया रात्रिकालीन जाँच अभियान

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर चलाया रात्रिकालीन जाँच अभियान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए पुलिस द्वारा रात को रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कैंट रेलवे स्टेशन पर रात को विशेष जांच मुहीम चलाई। इसके साथ ही, डीसीपी (कानून एवं व्यवस्था) नरेश डोगरा ने एडीसीपी-1 और संबंधित थाना प्रभारी के साथ सिटी रेलवे स्टेशन पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान रेलवे स्टेशन सुरानुसी को भी कवर किया गया। यह जांच अभियान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया, जहां संयुक्त पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों और सामान की गहन जाँच की, ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने जनता को आश्वासन दिया कि वे न केवल स्वतंत्रता दिवस पर, बल्कि उसके बाद भी कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

You may also like

Leave a Comment