Home क्राईम जालंधर के इस इलाके में घर पर कुछ युवकों ने ईंट-पत्थर से किया हमला, दहशत में परिवार

जालंधर के इस इलाके में घर पर कुछ युवकों ने ईंट-पत्थर से किया हमला, दहशत में परिवार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में आए दिन मारपीट और लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला बीती रात जालंधर के न्यू रसीला नगर से सामने आया है जहां पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने एक घर के अंदर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। हमले के बाद पूरा परिवार दहशत में है।

 

 

वहीं इस मामले में पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते इसी मोहल्ले के कुछ युवकों ने उनके घर पर बीती रात ईंट पत्थर से हमला किया। उनके अनुसार आरोपी पिछले कई महीनों से उन पर जबरन राजीनामा कराने का दबाव बना रहे थे। लेकिन परिवार के न करने
पर उन्होंने रात को घर पर हमला कर दिया। घटना के समय परिवार घर पर मौजूद था। लेकिन गनीमत रही कि इस हमले में किसी पारिवारिक सदस्य को कोई चोट नहीं आई। परिवार के अनुसार ये हमला पिछली गली में रहने वाले राजू, आकाश और उनके साथियों ने किया है। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे भी घर में मौजूद थे हालांकि किसी को भी हमले के दौरान चोट नहीं आई।

परिवार के अनुसार कुछ महीने पहले आरोपियों ने उनके युवक के साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल भी तोड़ दी थी। इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था पर कुछ दिन बाद आरोपियों को जमानत भी मिल गई थी। लेकिन अब वे पीड़ित परिवार से पहला मामले में राजीनामे के लिए दबाव बना रहे हैं।

वहीं हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी ।

You may also like

Leave a Comment