Monday, February 24, 2025
Home क्राईम फेमस होने के चक्कर में युवक ने पिस्टल के साथ बनाई रील, पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला किया दर्ज

फेमस होने के चक्कर में युवक ने पिस्टल के साथ बनाई रील, पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला किया दर्ज

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

पटियाला : नौजवान सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते है, लेकिन कई बार वह खुद ही फंस जाते है। ऐसा ही एक मामला पटियाला में देखने को मिला। जहां एक नौजवान को पिस्टल्स के साथ रील बनाना महंगा पड़ गया। आरोपी की पहचान जगसीर खान पुत्र मोहम्मद गांव झंडी जिला पटियाला के रूप में हुई है।

सोशल मीडिया पर रील के वायरल होने के बाद पुलिस के साइबर क्राइम विंग की इस पर नजर पड़ गई। जिसके बाद पटियाला की माडल टाउन थाने की पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर रील को पोस्ट किया, युवक ने रील में दोनों हाथों में दो पिस्टल थामे हुए थे और पीछे गीत लगाया था।

इसके बाद पुलिस ने हथियारों के लाइसेंस की मांग की। लेकिन युवक हथियारों के लाइसेंस दिखाने में असफल रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नए नियमों BNS की धारा 30 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है।

You may also like

Leave a Comment