Sunday, February 23, 2025
Home पंजाब पंजाबी सिंगर सिद्धू की याद में माता चरण कौर ने बाजू पर बनवाया स्पेशल टैटू

पंजाबी सिंगर सिद्धू की याद में माता चरण कौर ने बाजू पर बनवाया स्पेशल टैटू

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब: दिवगंत सिंगर सिद्धू मूसेवाला को उनके फैंस आज भी उनके गानों के जरिए याद करते हैं। सिद्धू आज भी अपने परिवार की यादों में जिंदा हैं। अब सिद्दू की माँ ने अपने बेटे की याद में अपनी बाजू पर दोनों बेटों के नाम और उनकी डेट ऑफ़ बर्थ और पैरों का टैटू बनवाया है। बता दें कि इस साल मई महीने में मूसेवाले की मौत को 3 साल हो जाएंगे, जबकि उनका छोटा भाई मार्च में एक साल का हो जाएगा।

टैटू में सिद्धू की माँ ने उसकी डेट ऑफ बर्थ 11 जून 1993 और उनके छोटे भाई की 17 मार्च 2024 लिखवाई है। वहीं सोशल मीडिया पर सिद्धू के फैंस उनकी माता चरण कौर की बाजू पर बने इस टैटू को जमकर शेयर कर रहे हैं। टैटू से उनके ‘गोली’ टाइटल से रिलीज हुए गाने को भी याद कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने गया था- ‘गोली वज्जी ते सोची न मैं मुक्क जाऊंगा नीं, मेरे यारां दी बाहां ते मेरे टैटू बणनै (गोली लगी तो यह मत सोचना कि मैं खत्म हो गया, मेरे दोस्तों की बाजुओं पर मेरे टैटू बनेंगे)’।

बता दें कि मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा के जवाहरके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद भी कई युवाओं ने मूसेवाला के टैटू बनवाए थे। मूसेवाला की 6 शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। तब वह 28 साल के थे

You may also like

Leave a Comment