Home जालंधर जालंधर में वार्निंग देकर NRI के घर पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

जालंधर में वार्निंग देकर NRI के घर पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : जालंधर में पुलिस का ख़ौफ़ नहीं बल्कि अब गुंडों का राज होता जा रहा है। गैंगस्टर लुटेरे जिसको मर्जी अपना निशाना बनाते हैं, इसी कड़ी में जालंधर के गुलाब देवी रोड पर स्थित अमन नगर में गैंगस्टरों के द्वारा एक ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया गया, जहां विदेश में बैठे युवक ने गैंगस्टरों की फिरौती मांगने की बात नहीं मानी तो उन्होंने घर के बाहर आकर गोलियाँ चला दी। इतना ही नहीं गैंगस्टरों ने गोलियाँ चलाने से पहले फ़ोन कर वार्निंग भी दी और कहा कि पाँच मिनट में आ रहे हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां गोलियाँ चलाने के बाद विदेश में बैठे युवक को वीडियो भी भेजी गई है। जिससे युवक के होश उड़ गए जब उसने अपने घर में पता किया तो उन्होंने बताया कि यहाँ कुछ युवकों ने गोलियाँ चलाई है। इस कांड में पाकिस्तानी डॉन शहज़ाद भट्टी के नाम से फिरौती माँगी गई थी। फिलहाल पुलिस भट्टी की भूमिका पर जांच कर रही है।

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित एनआरआई की मां चरणजीत कौर ने बताया की पहले तो मुझे कॉल आई तो मैंने उठाई नहीं, लेकिन दोबारा से उसी नंबर पर कॉल आने लगी। मैंने उक्त व्यक्ति से कहा कि मैं तो बेटा आपको जानती नहीं। आगे से व्यक्ति ने धमकाया और फिरौती मांगी। इसके बाद कॉल पर मौजूद व्यक्ति ने पीड़ित को कहा कि हमारी बात नहीं मानी, अब देखना 5 मिनट बाद क्या होगा। जैसा ही फोन काटा उसके ठीक पांच मिनट बाद घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलिया चलने की आवाज सुनाई दी।

You may also like

Leave a Comment