Wednesday, July 2, 2025
Home क्राईम आदमपुर में तेजधार हथियारों के साथ 2 हमलावरों ने Flipkart कर्मचारी पर किया हमला, लाखों रुपये लूट फरार आरोपी

आदमपुर में तेजधार हथियारों के साथ 2 हमलावरों ने Flipkart कर्मचारी पर किया हमला, लाखों रुपये लूट फरार आरोपी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला आदमपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड शिवपुरी के पास से सामने आया है जहां कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मचारी को हथियारों के बल पर लूट लिया। जानकारी के अनुसार हमलावर इस दौरान फ्लिपकार्ट कर्मचारी से करीब डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।

घटना की सूचना पाकर आदमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस एरिया के सीसीटीवी खंगाल रही है, जिससे पता चल सके कि उक्त आरोपी कहां से आए और किस साइड पर फरार हुए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित मनप्रीत सिंह निवासी गांव दोहरे, आदमपुर ने कहा कि वह फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करता है और हर रोज की तरह वह दुकानों से कलेक्शन करने गया था। उसने बताया कि जब वह आदमपुर शिवपुरी रोड के पास पहुंचा तो बाइक पर सवार 2 नकाबपोश लुटेरों ने उसे घेर लिया और उसके हाथ पर दातर से हमला कर उससे पैसे लूट लिए और वहां से फरार हो गए।

You may also like

Leave a Comment