Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर फिल्लौर हल्के में अलग अलग पार्टियों के सैकड़ों नेताओं ने भाजपा की ज्वॉइन

फिल्लौर हल्के में अलग अलग पार्टियों के सैकड़ों नेताओं ने भाजपा की ज्वॉइन

by Doaba News Line

फिल्लौर हल्के में भाजपा का बढ़ता जनादर विरोधियों की हार को कर रहा पक्का–करमजीत कौर चौधरी

जालंधर लोकसभा हल्के में भाजपा की ऐतिहासिक जीत में चौधरी परिवार का होगा बहुमूल्य योगदान–सुशील रिंकु

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधर(सतपाल शर्मा) भारतीय जनता पार्टी जालंधर लोकसभा के फिल्लौर हल्के में चौधरी निवास और आनंद पैलेस गोराया में करमजीत कौर चौधरी के प्रयासों से भाजपा ने सभी राजनैतिक दलो के समीकरण हिलाते हुए हल्के के अलग अलग पार्टियों के सैकड़ों नेताओं ने मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा ज्वॉइन की है।इस अवसर पर जालंधर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकु,करमजीत कौर चौधरी,देहाती अध्यक्ष रणजीत पवार और गोराया से भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।इस अवसर पर करमजीत कौर ने कहा कि फिल्लौर हल्के में भाजपा ज्वाइन करने वालो की रफ्तार ने विरोधियों को चारों खाने चित्त कर दिया है।उन्होंने कहा कि फिल्लौर हल्के में सुशील रिंकू को लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है और मुझे इस बात का यकीन है कि भाजपा जालंधर सीट को जीतकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की बुनियाद को पूरी तरह हिला देगी।उन्होंने कहा कि जालंधर में भाजपा जीत का नया इतिहास लिखेगी और उसके लिए हम सभी को आज से ही यह संकल्प लेना होगा। उन्होंने

कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित है।उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जालंधर में भाजपा सबसे मजबूत पार्टी बन कर उभरेगी तथा पार्टी को आगामी चुनावों में विजय का परचम लहराने से कोई नही रोक सकता।उन्होंने कहा कि जलांधर के रूके हुए विकास की रफ्तार को भाजपा ही पूरा करेगी।उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति पर विश्वास करती है और अब जालंधर के लोग भी सुशील रिंकु को लोकसभा चुनावों में जीता कर नए युग की शुरुआत करेंगे।उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि भाजपा का सांसद ही जालंधर के रुके हुए विकास के भविष्य में तस्वीर बदल सकता है।इस अवसर पर सुशील रिंकु ने कहा कि जालंधर लोकसभा हल्के में करमजीत कौर चौधरी पार्टी की जीत के लिए समर्पित होकर लोगों के बीच में जा रही है।उन्होंने कहा कि फिल्लौर हल्के में भाजपा ज्वाइन करने वालों की रफ़्तार से साबित हो गया है कि लोगों ने भाजपा को बड़ी लीड से जिताने का मन बना लिया है।उन्होंने कहा कि जालंधर लोकसभा हल्के में भाजपा की ऐतिहासिक जीत में चौधरी परिवार का बहुमूल्य योगदान होगा।

You may also like

Leave a Comment