Wednesday, May 21, 2025
Home क्राईम Jalandhar: सरेआम व्यक्ति को गोलियां मारकर हमलावर फरार, हालत गंभीर

Jalandhar: सरेआम व्यक्ति को गोलियां मारकर हमलावर फरार, हालत गंभीर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: महानगर में गोलियां चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला थाना भार्गव कैंप के अधीन आते न्यू दशमेश नगर से सामने आया है। जहां सरेआम हमलावरों द्वारा एक शख्स को गोलियां मारी गई। इस घटना में व्यक्ति को 3 गोलियां लगी हैं। वहीं घटनास्थल से एक गोली का खोल भी बरामद हुआ है। घायल व्यक्ति की पहचान पवन कुमार उर्फ सोनू उर्फ चंटा के रूप में हुई है।

जिसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर मौजूद चश्मदीद राजिंदर कुमार ने बताया कि वह ड्यूटी से घर आया था। व्यक्ति ने बताया उसे चंटे का सुबह फोन आया था कि उसका किसी के साथ झगड़ा हुआ है। इस घटना को लेकर वह देर रात उससे घर पर बैठ कर बात कर रहा था कि हमलावरों द्वारा चंटे पर गोलियां चला दी गईं। एक गोली व्यक्ति के आर पार हो गई। मौके पर चश्मदीद ने बताया कि घायल पवन ने खुद एक खोल बरामद किया है।

व्यक्ति ने घटना की सूचना घायल व्यक्ति के परिवार वालों को दे दी है। मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों द्वारा बताया गया कि व्यक्ति की हालत गंभीर है। डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद स्कैन और अन्य जाँच की जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।

दूसरी ओर घायल पवन ने बताया कि बीते दिन किसी व्यक्ति द्वारा उसके बेटे को बिना बात के थप्पड़ मार दिया गया था। गुस्से में आए बेटे ने नौजवानों को बुला लिया और उससे बात करने चला गया। देर रात दोनों पक्ष में मामला शांत हो गया था। घायल पवन ने आरोप लगाए कि आज उस पर परमजीत, रिंकू, परमजीत की पत्नी, आशु, विशाल, मदी और उसकी मम्मी, चार्ली और मोली ने मिलकर उस पर हमला किया है। इस दौरान हमलावरों द्वारा उस पर गोलियां चलाई गईं।

मौके पर जांच करने पहुंचे जालंधर वेस्ट के एसीपी सर्वणजीत सिंह ने कहा कि पीड़ितों द्वारा आरोप लगाया गया है कि इन पर इलाके के ही कुछ लोगों द्वारा फायरिंग की गई है जिसकी तफ्तीश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment