Monday, February 24, 2025
Home जालंधर जालंधर में कितने ट्रैवल एजेंटों के पास है लाइसेंस, ADC का बयान आया सामने

जालंधर में कितने ट्रैवल एजेंटों के पास है लाइसेंस, ADC का बयान आया सामने

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : अमेरिका से 3 विमानों में भारतीय यात्री डिपोर्ट होकर अमृतसर पहुंचे। वहीं भारी संख्या में अमेरिका से डिपोर्ट हो रहे भारतीय यात्रियों को लेकर मामला गरमा गया है। हालांकि डीजीपी गौरव यादव द्वारा ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्ती से एक्शन लेने को लेकर एक एसआईटी गठित कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर जालंधर में डिपोर्ट होकर आए यात्रियों में से अब तक किसी भी परिवार ने ट्रैवल एजेंट का नाम नहीं लिया है, जबकि पंजाब के अलग जिलों में डंकी लगाकर अमेरिका भेजे गए ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्ती से एक्शन लिया गया है।
इसी कड़ी में शहर में भारी संख्या में खुले ट्रैवल एजेंटों के दफ्तरों को लेकर एडीसी अमित महाजन का भी बयान सामने आया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए एडीसी ने कहा कि जालंधर में 1500 ट्रैवल एजेंटों के पास लाइसेंस है। कुछ ट्रैवल एजेंटों के लाइसेंस रद्द भी किए गए है। प्रशासन द्वारा लगातार ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एडीसी ने कहा कि अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौट रहे जालंधर के यात्रियों में से अभी तक उनके पास किसी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ शिकायत नहीं आई है, अगर उनके पास शिकायत आती है तो उक्त ट्रैवल एजेंट के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। रोजाना लाइसेंस जारी होते रहते है, जिनमें कुछ रद्द भी किए जा रहे है। सरकार द्वारा बनाई गई टीम के तहत पुलिस के सहयोग से ट्रैवल एजेंटों के दफ्तरों की जांच की जा रही है, वहीं डंकी रूट के जरिए भेजने के मामले में एडीसी ने कहा कि लाइसेंस धारी ट्रैवल एजेंटों को लेकर हिदायतें जारी की गई है, जिसके लिए प्रशासन द्वारा उनकी वैबसाइड पर लाइसेंसधारी ट्रैवल एजेटों के नाम और लिस्ट जारी की गई है। इस दौरान लोगों से भी अपील की गई कि वह सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखने से पहले सरकारी वैबसाइड पर लाइसेंसधारी ट्रैवल एजेंट की जानकारी लें और उसके बाद ही वह विचार विमर्श करें।

दूसरी ओर ट्रैवल एजेंटों को लाइसेंस जारी होने को लेकर पुलिस वेरिफिकेशन की जानकारी देते हुए एसपी सुखविंदर सिंह ने कहा कि सबसे पहले ट्रैवल एजेंट डीसी दफ्तर में लाइसेंस अप्लाई करते है, जिसके बाद वेरिफिकेशन के लिए डीसी दफ्तर से मार्क होकर दस्तावेज आते है। इस दौरान वह संबंधित थाने की पुलिस को ट्रैवल एजेंट की जांच के लिए पत्र भेजते है। जहां वेरिफिकेन में सरकारी हिदायतों के मुताबिक इमारत सहित अन्य दस्तावेंजों की जांच की जाती है। वहीं जिन ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज होता है उनकी जांच को लेकर एसपी ने कहा कि संबंधित थाने में इस मामले की जांच की जाती है। दूसरी ओर ट्रैवल एजेंटों के लाइसेंस रद्द के मामले को लेकर एसपी ने कहा कि वह डीसी दफ्तर का मामला है और वहीं पर उनकी जांच की जाती है।

You may also like

Leave a Comment