Home विदेश इराक की सुपरमार्केट में भयानक आग, 50 की मौत और कई घायल, जांच जारी

इराक की सुपरमार्केट में भयानक आग, 50 की मौत और कई घायल, जांच जारी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

विदेश: इराक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इराक के कुट शहर में एक बड़ी सुपरमार्केट में भयानक आग लग गई है। हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की पुष्टि इराक की सरकारी समाचार एजेंसी INA ने की है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मॉल में काफी भीड़ थी।

वहीं घटना से जुडी कुछ वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें दिखाई दे रहा है कि शहर की एक पांच मंजिला इमारत में आग लगी हुई है और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लगातार आग बुझाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।

फिलहाल सुपरमार्केट में आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। वहीं हादसे पर वहां के गवर्नर का कहना है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और अगले 48 घंटों में शुरुआती रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

You may also like

Leave a Comment