Saturday, January 18, 2025
Home हरियाणा ट्रक और कार में भयानक टक्कर, 3 पुरुष, महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल

ट्रक और कार में भयानक टक्कर, 3 पुरुष, महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

हरियाणा : हरियाणा के करनाल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एनएच-44 आईटीआई चौक के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है।
हादसे में एक टैक्सी कार कंटेनर ट्रक के नीचे जा घुसी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार तीन पुरुष, एक महिला और एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं। कार चालक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सभी मरीजों को अस्पताल ले जाया गया।

मौके पर सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और राहगीरों और क्रेन की मदद से कार को कंटेनर के नीचे से निकाला गया और कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद कंटेनर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी ने बताया कि इस दुखद हादसे में चालक की तरफ की कार का आधा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि कार में सवार परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और चंडीगढ़ में अपने किसी रिश्तेदार के घर उनका हालचाल जानने जा रहा था। लेकिन अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है। कार में सवार कोई भी व्यक्ति अभी बयान देने की हालत में नहीं है।

You may also like

Leave a Comment