Home एजुकेशन HMV की पॉलिटिकल साइंस की छात्राओं का परीक्षाओं में रहा शानदार प्रदर्शन

HMV की पॉलिटिकल साइंस की छात्राओं का परीक्षाओं में रहा शानदार प्रदर्शन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: हंस राज महिला महाविद्यालय की एम.ए. पॉलिटिकल साइंस सेमेस्टर 1 व 3 की छात्राओं ने जीएनडीयू में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार एसजीपीए प्राप्त किए। सेमेस्टर एक में आंचल ने 8 एसजीपीए, दिया अरोड़ा ने 7.80 एसजीपीए तथा रीत नंदिनी ने 7.60 एसजीपीए प्राप्त किए। सेमेस्टर तीन में गुरप्रीत कौर ने 7.80 एसजीपीए, तरुणिका रामपाल ने 7.60 एसजीपीए प्राप्त किए।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं व विभागाध्यक्षा अलका शर्मा व डॉ. जीवन देवी को बधाई दी।

You may also like

Leave a Comment