दोआबा न्यूज़लाइन
हिसार: इन दिनों पाकिस्तान के साथ कनेक्शन को लेकर हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा खूब चर्चा में हैं। जिसके चलते हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था। ताजा जानकारी के अनुसार आज यानि वीरवार की सुबह करीब 9 बजे यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस कोर्ट में लाई। करीब एक घंटे तक कोर्ट में इस मामले पर बहस हुई। जिसके बाद हिसार पुलिस को ज्योति केस में 4 दिन का ओर रिमांड मिल गया।

वहीं कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ज्योति को मीडिया की नजरों से बचाती हुई गाड़ी में बिठाकर ले गई। इस दौरान किसी अधिकारी ने मीडिया से भी कोई बात नहीं की। पेशी के वक्त ज्योति को उसके पिता से भी नहीं मिलने दिया गया।
बताते चलें कि हिसार पुलिस ने ज्योति को 16 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 5 दिन तक रिमांड पर रहते हुए हिसार पुलिस के अलावा NIA, मिलिट्री इंटेलिजेंस, IB और अन्य खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ की है। पुलिस को शक है कि ज्योति पहलगाम हमले से पहले और बाद पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी। क्योंकि पहलगाम हमले से पहले कश्मीर में ज्योति ने उन्हीं जगहों के वीडियो बनाए हैं जहां सेना की तैनाती या मूवमेंट नहीं थी।
वहीं अब NIA भी जांच के जरिए पता करने कि कोशिश कर रही है कि पहलगाम आतंकी हमले में ज्योति की भूमिका है भी या नहीं, या फिर कितनी है। पहलगाम हमले से पहले और उसके बाद वह किन-किन लोगों के संपर्क में रही? किस-किस से बात की? इसे लेकर उसके मोबाइल खंगाले जा रहे हैं। जांच एजेंसी इस बात की भी जांच पड़ताल कर रही है कि ज्योति ने सिर्फ ट्रैवलिंग के इरादे से वीडियो बनाए या फिर उन वीडियो में पाकिस्तानी एजेंट्स के लिए कोई सीक्रेट मैसेज छिपा था। इसके लिए अब उसके बैंक खातों में कश्मीर टूर के दौरान हुई ट्रांजैक्शन की भी जांच की जा रही है। जांच में ज्योति के 4 बैंक अकाउंट मिले हैं, जिनकी जांच एजेंसियां कर रही हैं।