ये BJP की सोची समझी चाल है: अयूब खान


दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में बीते दिन “जय श्री राम” के नारे लगाने पर हिन्दू-मुस्लिम पक्ष में हुए विवाद के बीच अब मुस्लिम पक्ष भी खुलकर मीडिया के सामने आया है। इस मामले में आज दोपहर विवाद में सबसे चर्चित आम आदमी पार्टी के नेता आयूब खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने इस पूरे विवाद को बीजेपी की सोची-समझी चाल बताया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अयूब खान ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बीजेपी वालों ने अपना आदमी भेजकर उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन में “जय श्री राम” के नारे लगाकर मुस्लिम युवकों को भड़काया और इसके बाद सारा विवाद हुआ। उन्होंने कहा कि हमें जय श्रीराम बोले में कोई शर्म नहीं है, न ही कोई दिक्कत है। लेकिन उस व्यक्ति ने इस तरह से नारे लगाकर मुस्लिम युवकों को उकसाया है। जबकि हमारी तरफ से किसी तरह की कोई पहली नहीं की गई।
वहीं मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जालंधर की जनता समझदार और पढ़ी-लिखी है। मैंने भी घटना वाला वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया है। लोगों को अब समझ आ गया है कि इस पूरे विवाद में गलती किसकी है। उन्होंने कहा कि लोगों को पता है कि जिस भी स्टेट में इलेक्शन होने वाला होता है, बीजेपी वाले वहां ऐसा कुछ न कुछ करवाते हैं।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग कल शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, पुलिस फाॅर्स भी मौके पर थी। अयूब खान ने चैलेंज किया कि अगर हमने जबरदस्ती नारे लगवाए तो सबूत दें। अगर आपके पास सबूत हैं, तो हम कार्रवाई के लिए तैयार हैं। हमारे सामने नारे लगवाकर उकसाया गया है। मैं प्रशासन को कहना चाहता हूं कि मुझे पर्चे की कोई परवाह नहीं है। अगर हमने गलती की है तो हम पर, अगर उन्होंने गलती की तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

जालंधर में हिन्दू-मुस्लिम विवाद, DCP नरेश डोगरा को मांग पत्र सौंप हिन्दू संगठनों ने उठाया धरना
पंजाब के जालंधर में कल शाम से ही हिन्दू-मुस्लिम पक्ष में विवाद को लेकर शहर का माहौल तनावपूर्ण हुआ पड़ा है। इसी कड़ी में आज हिंदू संगठनों ने श्रीराम (कंपनी बाग) चौक पर धरना लगा दिया है। इस चौक के एक तरफ सड़क पर टेंट गाड़कर हिंदू नेता हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।
लेकिन ताजा अपडेट सामने आई है कि हिन्दू संगठनों ने DCP नरेश डोगरा को मांग पत्र सौंप अपना धरना खत्म कर दिया है। इस मामले में धरना स्थल पर पहुंच कर डीसीपी नरेश डोगरा ने हिन्दू संगठनों से बातचीत की और धरना ख़त्म करवाया। इस दौरान हिन्दू संगठों ने डीसीपी डोगरा को मांग पत्र दिया। वहीं पुलिस को इस मामले में आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए भगवान वाल्मीकि जी की जयंती के चलते 2 दिन का समय संगठनों ने दिया है। इस शर्त पर संगठनों ने चौक से धरना उठा लिया। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर तब भी गिरफ्तारियां नहीं हुई तो ये धरना फिर से लगा दिया जाएगा।

जालंधर में लगातार तूल पकड़ रहा हिन्दू-मुस्लिम विवाद, हिंदू संगठनों ने अनिश्चितकालीन तक जाम किया श्रीराम चौक
वहीं धरने में आए हिन्दू संगठनों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को आज यानि 4 अक्टूबर सुबह 11 बजे तक का समय दिया गया था, लेकिन अभी तक उपद्रवियों को पकड़ा नहीं गया है। इसलिए अब उनका यह धरना अनिश्चितकालीन तक चलेगा। वहीं चौक पर धरने को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में मुस्लिम नेता अयूब खान, नमीन खान और 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि अयूब खान आम आदमी पार्टी का नेता है और उसकी पत्नी बस्ती से पार्षद है। हालाँकि एक साल पहले तक अयूब खान भाजपा में ही था। भाजपा ने उसे पंजाब में मुस्लिम विंग का इंचार्ज बनाया था और उसकी यह नियुक्ति बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा स्टेट प्रधान थॉमस मसीह ने की थी। कहा यह भी जा रहा है कि भाजपा में आने से पहले अयूब खान कांग्रेस और अकाली दल में भी रह चुका है।

जालंधर के इस चौक पर भारी हंगामा, जय श्रीराम के नारे पर हिन्दू- मुस्लिम पक्ष में झड़प
जालंधर के प्रेस क्लब चौक में अभी-अभी एक बड़ा हंगामा हुआ है। बताया जा रहा है कि कंपनी बाग के आगे वाले प्रेस क्लब चौक पर
आज शाम माहौल उस वक़्त तनाव पूर्ण हो गया जब मुस्लिम संगठन के लोगों की हिंदू लोगों से बहस हो गई और देखते ही देखते बाद इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्ष हाथापाई पर उतर आए। इस दौरान चौक पर भारी हंगामा देखने को मिला।
मिली जानकारी के अनुसार हंगामे की शुरुआत तब हुई, जब ‘आई लव मोहम्मद’ के विवाद को लेकर मुस्लिम पक्ष मेमोरंडम लेकर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस जा रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में बहस के साथ हाथापाई हो गई। इस मामले में मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि हमारे प्रदर्शन के दौरान एक स्कूटी सवार ने जानबूझकर उन्हें उकसाने के लिए “जय श्री राम” का नारा लगाना शुरू कर दिया। वहीं दूसरी तरफ हिंदू पक्ष का कहना है कि जय श्री राम बोलने पर मुस्लिम संगठन के लोगों ने स्कूटी सवार से स्कूटी की चाबी छीनी और उसके साथ मारपीट भी की। उन्होंने कहा कि किसी तरह लोगों ने बीच में पढ़कर उसे बचाया।
वहीं हंगामे के बीच चौक पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। इस दौरान हिंदू पक्ष ने जय श्रीराम तो मुस्लिम पक्ष ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने शुरू कर दिए। माहौल बिगड़ते देख मौके पर पुलिस ने पहुंचकर फिलहाल मामले को शांत करवाया है।
लेकिन अब हिंदू पक्ष के लोगों ने भाजपा के साथ मिलकर पहले प्रेस क्लब चौक और अब BMC चौक पर जाम लगा दिया है। इस दौरान वह जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। माहौल बिगड़ते देख एहतियात के तौर पर चौक पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।