Monday, August 11, 2025
Home जालंधर जालंधर के मशहूर बाजार में हाई वोल्टेज ड्रामा, भागे दुकानदार

जालंधर के मशहूर बाजार में हाई वोल्टेज ड्रामा, भागे दुकानदार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर(पूजा मेहरा) : शहर के बाजारों में आज एक बार फिर पुलिस व नगर निगम टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। ट्रैफिक की समस्या को रोकने के लिए नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने भगवान वाल्मीकि चौक, रैनक बाज़ार चौक, सैदां गेट और लव कुश चौक में विशेष अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान फुटपाथ और सड़कों पर सामान फैलाकर बैठे दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। इसी के साथ कई दुकानदारों के चालान और नोटिस भी दिए गए। कार्रवाई करते समय बाजार में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, एक दुकान के मालिक ने तो नगर निगम की गाड़ी के आगे धरना दे दिया और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान दुकानदारों को सख्त चेतावनी भी दी कि यदि भविष्य में दोबारा सड़क या फुटपाथ पर सामान लगाया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि बाजारों में कई बार नगर निगम तहबाजारी टीम द्वारा कार्रवाई की जाती है, लेकिन इसका असर
दुकानदारों में कम देखने को मिलता है।

मामले की जानकारी देते हुए तहबाजारी विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि यह कार्रवाई नगर निगम मेयर विनीत धीर की अगुवाई में की गई है। दरअसल, बाजार में कई दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जे किए गए थे और कुछ फड़ी चालकों द्वारा भी अवैध कब्जे किए हुए थे। उनकी टीम द्वारा कई बार अवैध कब्जों को लेकर चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन बार-बार चेतावनी देने के बाद अवैध कब्जे हटाये नहीं जा रहे थे। इसी के चलते कुछ दुकानदारों और फड़ीवालों का सामान जब्त किया गया है। तहबाजारी विभाग का कहना है कि उनकी टीम द्वारा यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। मुख्य बाजार में अवैध कब्जों को लेकर लोगों को ट्रैफिक की समस्या का काफी सामना करना पड़ता है। कुछ दिन पहले बाजार के प्रधान व पार्षद शैरी चड्ढा ने भी दुकानदारों और फड़ी वालों को अवैध कब्जे हटाने के लिए अपील की थी।

You may also like

Leave a Comment