Saturday, September 20, 2025
Home दिल्ली Hero ने भारत में लॉन्च की स्प्लेंडर प्लस की नई रेंज, बजाज CT 100, प्लेटिना से है मुकाबला

Hero ने भारत में लॉन्च की स्प्लेंडर प्लस की नई रेंज, बजाज CT 100, प्लेटिना से है मुकाबला

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

नई दिल्ली: हीरो कंपनी ने बीते दिन शुक्रवर को भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस की नई अपडेटेड मोटरसाइकिल लॉन्च की है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपनी इस टॉप सेलिंग बाइक के डिजाइन, हार्डवेयर और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 73 किलोमीटर चलती है। हालांकि इस बाइक के इंजन को OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है।

वहीं अगर बात करें कीमत की तो हीरो ने अपडेटेड बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78,926 रुपए रखी है। कंपनी ने अभी मोटरसाइकिल के पांच वेरिएंट को ही अपडेट किया है। जबकि इसके एक्सटेक डिस्क वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 86,051 रुपए रखी गई है। जिससे ये बाइक अब पहले से 1,750 रुपए महंगी हो गई है। वहीं भारत में इस बाइक का मुकाबला होंडा शाइन 100, बजाज CT 100, बजाज प्लेटिना और TVS रेडियन से होगा।

हालांकि कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर नॉन-OBD2B वेरिएंट भी लिस्टेड हैं, जिन्हें जल्द ही डिस्कंटीन्यू कर दिया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment