दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर(पूजा,सलोनी) टांडा फाटक से सोढ़ल फाटक जाती रोड पर रेलवे ट्रैक के नजदीक कूड़े के ढेर में मिली लाश को लेकर नई अपडेट सामने आई है, जहां पुलिस ने शव फेकने वाले आरोपियों को पकड़ लिया है। मृतक कोट बाबा दीप सिंह में बने 40 क्वार्टर में रहता था। जिसका नाम जीतू था वह असम का रहने वाला है।
जानकारी देते हुए ए.सी.पी. नॉर्थ आतिश भाटिया ने कहा कि कुछ दिन पहले की सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक करवाई तो सफेद एक्टिवा कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक्टिवा नंबर ट्रेस कर नवाब कपूर सिंह पुत्र संपूर्ण सिंह और उसके रिश्तेदार लाल बाबू उर्फ मुखिया दोनों निवासी कोट बाबा दीप सिंह नगर को काबू किया।
पुलिस ने दोनों को काबू करके उनसे पूछताछ की तो इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ, जो चौकाने वाला था। नवाब ने कबूला कि जीतू कुछ दिनों से बीमार था लेकिन बीते शनिवार उसकी मौत हो गई। उसका यहां कोई रिश्तेदार नहीं था जिसके कारण मालिक के कहने पर वह शव को रजाई में बांध कर रेलवे ट्रैक पर फेंक आएं। आग उन्होंने नहीं लगाई है, लेकिन शव उन्होंने ही फैंका था।
आगे बताते चले कि पुलिस की माने तो नवाब और लाल बाबू को काबू कर उनकी गिरफ्तारी दिखा कर जमानत पर छोड़ दिया गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अगर हत्या जैसा कुछ सामने आया तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
Breaking News जालंधर : टांडा फाटक के नजदीक रेलवे लाइन के पास कूड़े के ढेर में मिली लाश, कई घंटो बाद पुलिस ने उठाई बॉडी
(पूजा,सलोनी) जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सोडल फाटक नजदीक रेलवे लाइन के पास कूड़े के ढेर में एक व्यक्ति का शव मिला है। इलाकावासियों ने लाश देखते ही कंट्रोल रूम में लाश मिलने की सूचना दी थी, लेकिन डेढ़ घंटे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। डेडबॉडी ऐसे एरिया में मिली है, जहां चहल-पहल रहती है। यह घटना मिलते ही आस-पास के लोगों में हलचल मच गई है। कुड़े के ढेर में आग लगने के कारण लाश आधी जल गई है।
वहीं जानकारी देते हुए थाना- 8 के एएसआई सतनाम सिंह ने कहा कि लाश रेलवे लाइन के पास मिली है, जिसके कारण यह एरिया जीआरपी का पड़ता है। मौका देख लिया गया है, लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता कि यह मर्डर है या फिर नशे के कारण जान गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही असली कारणों का पता चलेगा। जीएआरपी और आठ नं थाने की पुलिस आपस में ही यह तय नहीं कर पा रही थी कि एरिया किसका है, जिसके बाद कई घटों तक बॉडी ऐसे ही सड़क पर पड़ी रही। काफी देर बाद दोबारा से थाना आठ की पुलिस स्पॉट पर पहुंची, जिसके बाद डेडबॉडी को अपने कब्जे में लिया गया। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। शव को 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जायेगा। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।