दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : कलयुग में खून के रिश्ते भी तार-तार हो रहे है, इसी कड़ी में घर के बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को बुरी तरह से पीटा, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार देहात के थाना मकसूदां के अधीन आते गांव रायपुर रसूलपुर में घर के बटवारे को लेकर खुनी झड़प देखने को मिली, जहां एक भाई की जान तक चली गई। मृतक की पहचान रायपुर निवासी सरबजीत के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची सबंधित थाने की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
वहीं पुलिस की ओर से परिजनों के बयान दर्ज कर लिए है और अगली कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। आरोपी की पहचान गांव रायपुर निवासी मंजीत सिंह के रूप में हुई है।
मामले की जानकरी देते हुए मृतक सरबजीत सिंह की पत्नी रुपिंदर कौर ने कहा कि बीती सोमवार की रात को करीब 10:30 बजे सरबजीत का भाई मनजीत सिंह आया और में गेट पीटने लग गया। इसके बाद वह गाली ग्लोच करने लगा। जब मेरे पति ने दरवाजा खोला तो उसके साथ मारपीट करने लगा। मनजीत सिंह ने मेरे पति सरबजीत सिंह को इतनी बुरी तरह से मारा की उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

थाना मकसूदां के प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि बीती सोमवार की रात को गांव रायपुर में दो भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान दोनों में झगड़ा हुआ और बड़े भाई की मौत हो गई। मृतक के परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए है, इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।