Home पंजाब अमृतसर में मंदिर पर किया गया ग्रेनेड हमला आई एस आई की बोखलाहट

अमृतसर में मंदिर पर किया गया ग्रेनेड हमला आई एस आई की बोखलाहट

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

अमृतसर : पंजाब में मान सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहीम “युद्ध नशे के विरुद्ध ” से बोखलाए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई एस आई पहले पंजाब में थानों के ऊपर ग्रेनेड हमले करवाती थी। अब उसने मंदिरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में बीती रात करीब 12 :30 बजे छेहर्टा इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर को निशाना बनाया गया। आसपास के लोगों ने बताया की बिस्फोट इतना शक्तिशाली था ,कि मंदिर की दीवारों की कंक्रीट तक क्षतिग्रत हो गई। बिस्फोट के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया और लोग अपने -अपने घरों से बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलने के बाद छेहर्टा पुलिस स्टेशन के प्रभारी और एस एस पी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिंक की टीम ने मलबे को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया।

बता दें कि वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ दिखाई दे रहा था, कि 2 युबक मोटरसाइकिल पर मंदिर के बाहर रुके और एक युबक ने ग्रेनेड फेंका और मोटरसाइकिल पर वहां से फरार हो गए। ग्रेनेड फेंकने आए युबकों के मोटरसाइकिल पर एक झंडा भी लगा था।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि हमारा पडोसी देश बार -बार हमारे देश के भोले – भाले नौजबानों को बहला फुसलाकर या किसी तरह का लालच देकर उनसे गैरकानूनी काम करवाता है। यह भी उसी तरह का लालच देकर करवाया गया काम है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पंजाब सरकार ने “युद्ध नशे के विरुद्ध ” मुहीम चला रखी है ,नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस , उससे बोखलाए नशे के कारोबारी , खासकर उनकी मदद करने वाली पाक की खुफिया एजेंसी आई एस आई बोखला गई है। उन्होंने कहा की आज जिस तरह से पंजाब में नशा बेचने वालों के ऊपर कारबाई की जा रही है ,उनके मकान ढाये जा रहे हैं,उनकी सम्पति जब्त की जा रही है ,इससे पाक की खुफिया एजेंसी बोखला गई है। क्योंकि उसका नशे का सारा कारोबार पंजाब के रास्ते से पुरे देश में फैलाने की बड़ी साजिश है। उन्होंने बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पंजाब पुलिस पाक के इस तरह के मंसूबों को पंजाब में और पूरे देश में कामयाब नहीं होने देगी और उसकी इस साजिश का बड़ी मुस्तैदी से मुंहतोड़ जबाब देगी।

You may also like

Leave a Comment